Read in App


• Sat, 28 Oct 2023 12:11 pm IST


एनडीए टॉपर शिवराज पछायी को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दी बधाई, कहा जल्द करूंगा मुलाकात


नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज ने इतिहास रच दिया. देश की प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही सैनिक स्कूल खुशी से झूम उठा. विद्यालय के छात्र शिवराज पछायी ने देश भर की परीक्षा में टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है. शिवराज मूल रूप से मुनस्यारी के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. शिवराज पछाई के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी विद्यालय में टीचर हैं. शिवराज की मां धना देवी गृहिणी हैं. सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र ने एनडीए में किया टॉप: शिवराज वर्ष 2015 से 2022 तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के विद्यार्थी रहे हैं. प्रतिभाशाली शिवराज शुरुआत से ही बेहद अनुशासित और संयमित रहे हैं. वे विद्यालय के कैप्टन भी रहे हैं. खेल में बेहतरीन होने के साथ ही शिवराज अच्छे वक्ता भी हैं. उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शिवराज की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.