रुद्रप्रयाग-कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल से सभी विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों को मानकोनुसार सैनिटाइज किया जाए। साथ ही सभी विभागीय अधिकारी कार्यालयों के बंद होने के बावजूद मुख्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को अपना मोबाइल फोन 24 घंटे स्वीच ऑन रखने के निर्देश दिए। कहा जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया सकता है। बता दें कि सरकार की ओर से 26 से 28 अप्रैल तक सभी विभागीय कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कार्यालयों को सैनिटाइज किया जाना है।