Read in App


• Sat, 18 Nov 2023 6:08 pm IST


उत्तरकाशी टनल हादसा: सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शनकिया प्रदर्शन, लगाया आरोप


 उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सांतवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक तरफ जहां सरकार की तरफ से मजदूरों को बाहर निकलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मजदूरों को बाहर निकालने में पूरी तरह से फेल हुई है. सात दिनों के बाद भी टनल से मजदूरों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बागेश्वर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि बीते सात दिनों से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 मजदूर टनल में फंसे हुए है, लेकिन अभीतक सरकार उन्हें बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो पाई है.