DevBhoomi Insider Desk • Mon, 8 Aug 2022 6:31 pm IST
कम होगी कुमाऊं और गढ़वाल की दूरी, नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में आज उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की. बैठक में दोनों के बीच उत्तराखंड से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय जनरल वीके सिंह, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव अमित घोष, उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सहित केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली ऑल वेदर रोड सड़क परियोजना के कार्यों में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिये.