मंगलवार की रात को क्षेत्र के एक होटल में स्थानीय मोरी क्षेत्र की 26 वर्षीय विधवा महिला के साथ ठहरे गैर हिदू समुदाय के युवक को लेकर हिदूवादी संगठनों ने हंगामा काटा। पुलिस ने महिला को स्वजन के सुपुर्द किया। वहीं युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। जिसके बाद संगठनों से जुड़े लोग शांत हो गए। संगठनों ने क्षेत्र में बाहरी लोग के सत्यापन की मांग की है।