Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 8:30 pm IST

अपराध

लक्सर में पचास हजार के नकली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


खानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खानपुर थाना पुलिस की टीम ने बॉर्डर के पास दल्लावाला गांव में चेकिंग के दौरान एक क्वीड कार से 50,000 नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी भी खंगाला जा रहा है. एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि लक्सर खानपुर क्षेत्र में नकली नोटों के चलने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान व खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. साथ ही टीम को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में नकली नोटों का चलन हो रहा है उन्हें चिन्हित किया जाए. जिसमें सुराग हाथ लगा कि कुर्बान नाम का एक व्यक्ति इस तरह के कार्य कर रहा है.