मसूरी- जौनपुर विकासखण्ड के खेड़ा न्यायपंचायत सयोंजक चन्द्रसिंह रावत ने भाजपा स्थापना दिवस पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मिष्ठान वितरित कर केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी दी।
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर जौनपुर विकासखण्ड में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। न्यायपंचायत सयोंजक चन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मनाकर मिष्ठान वितरित किया व कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि भाजपा देश नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो देश हित व जनता हित में कार्य करती है। ऐसे में भाजपा से जुड़े हुए हर कार्यकर्ता को केंद्र व राज्य सरकार की बहुयामी योजनाओं की जानकारी बूथ के आखरी ब्यक्ति तक पहुचाने का काम करना चाहिए जिससे समाज का हर जरूरत मन्द व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ ले सके,। इस मौके पर बड़ी संख्या में बूथस्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।