Read in App


• Tue, 17 Dec 2024 4:20 pm IST


ऊधम सिंह नगर : SSP ने चार दरोगाओं का किया तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया....


ऊधम सिंह नगर : एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चार पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए है। इन सभी को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। 

उ.नि. ना.पु. देवेन्द्र गौरव को थानाध्यक्ष नानकमत्ता से थानाध्यक्ष थाना झनकईया भेजा गया है।
उ.नि. ना.पु. उमेश कुमार को व.उ.नि. कोतवाली किच्छा से थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता भेजा गया है।
उ.नि. ना.पु. सतीश शर्मा को व.उ.नि. कोतवाली काशीपुर से व.उ.नि. कोतवाली किच्छा भेजा गया है।
उ.नि. ना.पु. अनिल जोशी को थानाध्यक्ष थाना झनकईया से व.उ.नि. कोतवाली काशीपुर भेजा गया है।