Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 5:30 pm IST


सड़क मार्ग बारिश से हुआ क्षतिग्रस्त


चंबा ब्लाक के गढ़ खांड गांव की नई बनी सड़क पहली बरसात में कई जगह धंस गई है। यह मोटर मार्ग दो महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। ग्राम प्रधान राजेन्द्र सजवाण ने बताया की पीएमजीएसवाई से बनी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। यह जगह-जगह धंस गया है। भूस्खलन और पुश्ते धंसने पर ग्रामीणों की कृषि भूमि और खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है। साथ ही ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने डीएम से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का पुनः मूल्यांकन कराने के साथ सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।