चंबा ब्लाक के गढ़ खांड गांव की नई बनी सड़क पहली बरसात में कई जगह धंस गई है। यह मोटर मार्ग दो महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। ग्राम प्रधान राजेन्द्र सजवाण ने बताया की पीएमजीएसवाई से बनी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। यह जगह-जगह धंस गया है। भूस्खलन और पुश्ते धंसने पर ग्रामीणों की कृषि भूमि और खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है। साथ ही ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने डीएम से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का पुनः मूल्यांकन कराने के साथ सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।