DevBhoomi Insider Desk • Mon, 23 May 2022 5:11 pm IST
मेरा पौधा मेरा परिवार के तहत हुआ पौधरोपण
सीएम बीएडीपी योजना के तहत धारचूला विकासखंड के युवाओं का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण छठे दिन भी जारी रहा। राफ्टिंग से पूर्व केएमवीएन के पूर्व महाप्रबंधक जेसी बेलवाल ने युवाओं के साथ मिलकर मेरा पौधा मेरा परिवार मुहिम शुरू की। इसके तहत उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर गुरना मंदिर स्थित वाटिका में पौधरोपण कर उनकी देखरेख का संकल्प लिया। साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में युवाओं ने मंदिर परिसर की सफाई की। इसके बाद युवाओं ने घाट से पंचेश्वर तक 25 किमी रिवर रन किया। रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, वेद प्रकाश, मास्टर ट्रेनर भुवन सिंह ने युवाओं को राफ्टिंग की बारीकियां सीखाईं।