उत्तराखंड में चारों धामों की यात्रा जारी है. लेकिन मॉनसून सीजन के कारण चारों धामों की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु अभी तक केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं. केदारनाथ धाम में यात्रा सीजन में हजारों की संख्या में साधु संत भी पहुंचते हैं. कई साधु-संत ऐसे भी होते हैं जो हजारों किमी पैदल चलकर बाबा केदार के दरबार में पहुंचते हैं. वृंदावन से भी कुछ साधु-संत बाबा केदार की पैदल यात्रा पर निकले हैं. पहले ये साधु वृंदावन से बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे और इसके बाद पैदल ही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए निकल चुके हैं.