Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 12:55 pm IST

ब्रेकिंग

कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान के पांच ठिकानों पर ACB ने मारी रेड, जानें पूरा मामला


एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा कर्नाटक में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक मामले में ईडी द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद हुई है। 

एक अधिकारी ने बताया कि,बीजेडी के छावनी रेलवे स्टेशन के पास उनके आवास के साथ सिल्वर ओक अपार्टमेंट, सदाशिवनगर में एक गेस्ट हाउस के साथ बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स कार्यालय में छापा मारा गया। इस छापे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को मिले दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही एसीबी की जांच जारी है।