रुद्रप्रयाग: अखिल भारतीय किसान सभा ने ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटिया कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मौके पर शेरसी में जुलूस-प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे बीते जून से एनएच की कार्यशैली को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन शासन, प्रशासन द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।