DevBhoomi Insider Desk • Wed, 13 Oct 2021 5:32 pm IST
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वाराहाट में
केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वाराहाट में अपने पैतृक गांव धनखल गांव पहुंचे। जहा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।मंदिरों में पूजा अर्चना की ।अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है ।देश की सीमाओ से जुड़े क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ।लद्दाख में सबसे ऊंचे क्षेत्र में सड़क बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल ऊंचा है ।आने वाले समय में धारचूला से कैलाश मानसरोवर तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं की कठिनाई दूर हो जाएगी ।उन्होंने कहा की पांडव खोली मैं महावतार बाबा की गुफा को विश्व की धरोहर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस के जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा 2022 में भाजपा पूर्व सत्ता में काबिज होगी।