Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 2:15 pm IST


पिथौरागढ़ के आईएएस सुधांश पंत को राजस्थान में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचिव


1991 बैच के आईएएस सुधांश पंत को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस सुधांश पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. सुधांश पंत मूलतः पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगरपालिका के खितोली वार्ड के रहने वाले हैं. केंद्रीय शासन की ओर से उन्हें उनके मूल कैडर राजस्थान भेज दिया गया है. अब वह राजस्थान में मुख्य सचिव के तौर पर सेवाएं देंगे.

आईएएस सुधांश पंत की शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई. देहरादून से 12वीं करने के बाद उन्होंने खड़गपुर से बीटेक किया. वर्ष 1991 में वह आईएएस बने. सुधांश पंत का नैनीताल के मल्लीताल पोस्ट ऑफिस के पास गुडलक हाउस में आवास भी है. सुधांश को जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा, बेरीनाग की ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, भाजपा नेता धीरज बिष्ट सहित आदि ने खुशी जताई है. आईएएस सुधांश पंत विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पद पर तैनात थे. अब केंद्रीय स्तर से उन्हें उनके मूल कैडर राजस्थान के लिए भेज दिया गया है. जहां वह मुख्य सचिव के तौर पर सेवाएं देंगे.