Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 3:01 pm IST


इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर राख


रुद्रपुर के भदईपुरा में आधी रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड का गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, इस दौरान आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। वहीं, आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।दुकानदार ने बताया कि दुकान में लगभग 15 लाख का सामान था जो पूरी तरह से जल गया है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने भी नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। आग में 30 एलईडी, 15 बफर और  70 से ज्यादा कॉपर की बंडल जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक की चीजे जलकर राख हो गई।