आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आम आदमी पार्टी, राजपुर रोड विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे "महा-जनसंपर्क अभियान" आरंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत शिवाजी मार्ग वार्ड में क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर उन्हें उत्तराखण्ड की जनता के हित में जारी अरविंद केजरीवाल की दो गारंटियों के विषय में बताया गया, साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी को दी जा रही अभूतपूर्व सुधिवाओं के संबंध में भी जनता को बताया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में वास कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील की गई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि ये "महा-जनसंपर्क अभियान" राजपुर रोड विधानसभा के समस्त 18 वार्डो में चलाया जायेगा, जिसके माध्यम से हम उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में पार्टी द्वारा किये गये वादों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। इस महा-जनसंपर्क अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर तक पार्टी के एजेन्डा को लेकर जाया जायेगा व विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं व जनसभाऐं भी की जायेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी , पूर्व प्रार्षद प्रत्याशी श्रीमती सरिता गिरी, पूर्व जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह , जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) संदीप हैरिश, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्षा रेनु कटारिया, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजन कश्यप, पुर्व संयुक्त सचिव मुकुल विड़ला, नीना कान्त, विशाल शर्मा, श्रीमती रोशनी रावत, संदीप घाघट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।