Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 May 2022 5:28 pm IST


अनियंत्रित होकर खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड-काकड़ागाड़ के बीच एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार चालक सहित आठ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि वाहन नदी में गिरने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को सकुशल खाई से निकालकर बचा लिया।जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे केदारनाथ हाईवे पर एक कार सड़क से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को सड़क तक लाकर 108 सेवा से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया। यहां भी इलाज के बाद घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने काकड़ागाड़ में लगे पुलिस बैरियर को दी। तत्काल ही एसडीआरएफ के जवानों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया। जिसमें ऊखीमठ निवासी भरत पुष्पाण ने सहयोग किया।