मार्च के अंत में छलांग लगाने के बाद गुरुवार को पारे ने उत्तराखंड में कुछ राहत दी। अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अप्रैल के पहले दिन पारा फिर सामान्य के करीब आ गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राज्य के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 31.4, 12.0
उत्तरकाशी, 28.3, 12.3
मसूरी, 18.9, 08.9
टिहरी, 20.0, 11.6
हरिद्वार, 32.3, 11.2
जोशीमठ, 22.1, 08.2
पिथौरागढ़, 24.8, 07.8
अल्मोड़ा, 27.7, 05.9
मुक्तेश्वर, 23.0, 06.4
नैनीताल, 23.3, 10.0
यूएसनगर, 32.8, 13.0