एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
उत्तराखंड में अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गयी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दूसरे राज्यों के साथ जिलों के बॉर्डर पर भी लोगों की जांच की जाएगी जिसमे नेगेटिव आने वाले लोग ही जिले में प्रवेश कर सकेंगे। अंतर्जनपदीय आवाजाही के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ ही वाहन चल सकेंगे। लेकिन, इस दौरान आवाजाही की वाजिब वजह भी बतानी होगी।