राइंका लंबगांव में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौ के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राइंका लंबगांव के दिव्यांशु पंवार प्रथम, राउमावि मोटाणा की दीपिका ने द्वितीय तथा राइंका देवताधर के अभिषेक जोशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मौके पर केदार सिंह बिष्ट,तेजेंद्र ज्याड़ा, ममलेश राणा, प्रदीप सैनी, ईशान धुलिया,सुरेश पोखरियाल, द्वारिका प्रसाद ,प्रमोद बिजल्वाण, लवजीत बधानी आदि मौजूद थे।