Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Aug 2023 2:42 pm IST


गौरीकुंड हादसे में लापता एक और शव बरामद, 15 लोगों की तलाश जारी


गौरीकुंड हादसे में लापता 16 लोगों में से एक लड़की का शव आज मंगलवार को बरामद हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर आगे मुनकटिया के पास नदी के किनारे पर मिला। शव की शिनाख्त की जा रही है।बता दें कि बीते तीन अगस्त की रात लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें बह गई थी। जिसमें 23 लोग मंदाकिनी नदी में बह गए थे, जिसमें से सात लोगों के शव बरामद हो चुके थे। वहीं, लापता 16 लोगों की तलाश जारी थी। जिसमें आज एक शव बरामद हुआ है। वहीं अब लापता 15 लोगों की तलाश जारी है। इधर, पुलिस द्वारा लापता लोगों की खोजबीन के लिए गौरीकुंड से रामपुर, शेरसी तक मंदाकिनी नदी किनारे सघन खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है।