Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 5:28 pm IST


94,878 को पहली और 20240 लोगों को लगी दूसरी डोज


रुद्रप्रयाग-जिले में 45 प्लस और 18प्लस के लिए विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण जारी है। अब तक जिले में 45 प्लस के 54958 लोगों को पहली डोज और 16465 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। जबकि 18 प्लस में 34845 लोगों को पहली डोज और 476 को दूसरी डोज लग चुकी है। रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न अस्पताल एवं टीकाकरण केंद्र में जरूरत के मुताबिक टीकाकरण किया जा रह है। जहां बडे स्तर पर टीकाकरण हो चुका है उस स्थान से दूसरे स्थान पर टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में 45 प्लस के लिए 9 और 18 प्लस के 12 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। यह संख्या जरूरत के मुताबिक घट बढ़ रही है। जिले में अस्पतालों के अलावा 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अब तक जिले में 45 और 18 प्लस के कुल 106744 लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। जिले में अभी 6 हजार डोज उपलब्ध है। जबकि इसी तरह की जरूरत भी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि टीकाकरण का कार्य नियमित किया जा रहा है।