वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भी रूस में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह तक सभी कार्यस्थल को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि रूस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,028 मरीजों की मौत हुई है।