आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आयी विनाशकारी बाढ़ ने हालत बदतर कर दिए हैं. बाढ़ में घर उजड़ गए हैं, खेत तबाह हो गए हैं, पेट्रोल पंप डूब गए हैं. देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है. बाढ़ ने पाकिस्तान में अनाज से लेकर पीने का पानी तक छीन लिया है. 6 लाख एकड़ का चावल, खजूर एक लाख एकड़ और गन्ना करीब 7 लाख एकड़ तबाह हो चुका है. 2.2 लाख करोड़ की फसल बर्बाद हुई है, जो कुल GDP का करीब 3 फीसदी है.