चंपावत-टनकपुर में आमबाग-छीनीगोठ मुख्य सड़क मंगलवार देर रात मूसलाधर बारिश के कारण भरड़ा मंदिर के पास धंस गई है। जिससे दोनों गांव समेत अन्य इलाकों का संपर्क टूट गया है। प्रधान मोहिनी चंद ने बताया सड़क धंसने से संबंधित मामले को विभाग से अवगत करा दिया गया है। कहा कि अन्य वैकल्पिक मार्ग से आ रहे दो ट्रक पलटने की सूचना है, जिसे जेसीबी से निकाल लिया गया है।