गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस और महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गांधी पार्क से कार्यकर्ता माथे पर काली पट्टी बांधकर रेसकोर्स कार्यक्रम स्थल की तरफ कूच कर रहे थे। धारा चौकी के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर कार्यकर्ताओं को वसंत विहार थाने ले गई। जानकारी के अनुसार, शाह का कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्हें थाने से छोड़ने की बात कही गई। कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, आपदा राहत कार्यों में सरकार की नाकामी का आरोप लगाते हुए शाह के दौरे का विरोध कर रही है।