अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में नए निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान संस्थान के अधिकारियों, फैकेल्टी सदस्यों और चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया। बात दें कि एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत बीती 13 सितंबर को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके जगह पर प्रो. राजवंशी ने निदेशक का पदभार ग्रहण किया है।