ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या ने सनसनी फैला दी। उत्तराखंड SDRF ने बीती सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया।
SDRF के प्रवक्ता ने बताया कि, अंकिता भंडारी का शव चिल्ला नहर से बरामद किया है। शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है।
गौरतलब है कि, 19 साल की रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। जहां वह काम करती थी, उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य समेत 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।