Read in App


• Wed, 20 Jan 2021 5:20 pm IST


राज्य में अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट हुआ घोषित, देखिये लिस्ट


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट किया घोषित कर दिया है जिसमें 42 अभ्यार्थी पास हुए है, बता दें कि  8 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित उत्तराखंड सचिवालय लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा 2017 के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया गया है ।वहीं गौर करने वाली बात यह है कि परीक्षा में सौरभ खत्री पहले स्थान पर चयनित हुए तो जबकि नीरज गिरी दूसरे नंबर पर चयनित किए गए। तो वही डीजी हेल्थ के स्टेनो हरीश भट्ट का भी चयन किया गया हरीश भट्ट दसवें स्थान पर चयनित किए गए ।