पुलिस-प्रशासन एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. विकासनगर बाजार में दुकानदारों ने फुटपाथ पर जो अतिक्रमण कर रखा था, उसे प्रशासन ने हटवाया है. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन का काम शुरू कर दिया है.कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए विकासनगर बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को सख्त दिशा-निर्देश दिए. पुलिस की कार्रवाई देख कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया था.दरअसल, विकासनगर बाजार में दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से बाजार में चलने के लिए रास्ता कम पड़ जाता है. वहीं सड़क पर वाहनों के आड़े तिरछे खड़े होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है.