Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 8:25 am IST


डीएम ने भराड़ीसैंण पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा


गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में एक मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा को देखते हुए मालसी, दीवालीखाल, विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार के साथ ही अन्य संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। विधानसभा में प्रवेश के लिए जारी पास के अलावा कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट भी साथ लाना अनिवार्य है।

शनिवार को भराड़ीसैंण पहुंचकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आवास, भोजन और सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सत्र के दौरान व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान भी मौजूद रहे।