नैनीताल हाइकोर्ट ने भवन कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। सरकार की तरफ से पेश की गई जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 20 करोड़ रुपये किसी दूसरी कंपनी को दे दिये गए थे, जो अब सरकार के खाते में आ चुके हैं।20 करोड़ रुपये का गबन नहीं हुआ है। बता दें, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से 20 करोड़ रुपये के गबन मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था। मामले की अगली सुनवाई अब 10 नवंबर को होगी।