Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 1:00 am IST

अपराध

हैदराबाद : उदास रहने लगी थी चाल साल की मासूम, निजी स्कूल के प्रिसंपल का ड्राइवर करता था यौन शोषण...


हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में एक स्कूल के प्रधानाचार्य के ड्राइवर ने चार साल की मासूम के साथ यौन उत्पीड़न किया। बच्ची एक निजी स्कूल की एलजी क्लास में पढ़ती है। 

फिलहास बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर रजनी कुमार पिछले दो महीने से बच्ची का यौन शोषण कर रहा था। वहीं बच्ची इस व्यवहार के चलते उदास रहने लगी थी और छोटी-छोटी बात पर रोने लगती थी।  

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर कथित तौर पर डिजिटल क्लास रूम में आता रहता था और बच्चों को परेशान करता था। कई बच्चे उससे डरते है। बच्ची कई दिनों से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थी। वहीं मामले में बच्ची की मां ने प्रिंसिपल को भी तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।