Read in App


• Mon, 23 Sep 2024 2:06 pm IST


चमोली में मलारी नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड , आवागमन बंद


चमोली (उत्तराखंड): उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा लैंडस्लाइड राज्य के चमोली जिले में हुआ है. चटक धूप के दौरान मलारी नेशनल हाईवे के ऊपर का पहाड़ अचानक धड़ाम से टूटकर गिर गया. इस महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे पर पहाड़ ढहने से आवागमन बंद हो गया है.जानकारी के अनुसार मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ता है. नेशनल हाईवे पर लाता से लगभग 20 किलोमीटर आगे पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर गिरा है. इससे नेशनल हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है. दरअसल पहाड़ों में बारिश के बाद चटक धूप के कारण चट्टानें टूटनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर आवाजाही करना किसी मुसीबत से काम नहीं है.चमोली जनपद में विगत दिनों से चटक धूप खिली हुई है. इससे धूप के चलते हाईवे सभी जगह आवाजाही के लिए सुचारू तो किया गया है, लेकिन अधिकतर देखा जा रहा है कि चटक घूप के कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है. इससे लगातार सड़कें भी टूटती रहती हैं. चट्टानों पर पड़ी छोटी-छोटी दरारें बरसात के समय और चटक धूप के कारण टूटनी शुरू हो जाती हैं.