Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 10:55 am IST


चारधाम की ना हो बदनामी, इसका ख्याल रखना जरूरी : पर्यटन मंत्री


देहरादून: उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम से जुड़े विवाद इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. एक ओर केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगी सोने की परत को लेकर तीर्थ पुरोहित पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. दूसरी ओर एक महिला की ओर से बाबा केदार पर पैसे उड़ाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला द्वारा पैसे उड़ाने के मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में सोने की परत के पीतल का होने के दावे के बाद जांच बिठा दी गई है. इसके बावजूद इन दोनों मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर उठे विवाद पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन इतना जरूर है कि जिस दानदाता ने सोना दान दिया है, उसी ने ही मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई है. ऐसे में जांच के बाद अगर इसमें सत्यता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी.वहीं, महिला की ओर से गर्भगृह में पैसे उड़ाने के मामले पर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में जो महिला पैसे उड़ा रही थी, उस पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है. साथ ही उनकी कोशिश है कि चारधाम की संस्कृति और धार्मिकता को सुरक्षित रखा जाए. ऐसे में लोगों को चाहिए कि ज्यादा कमेंट ना करके अगर ऐसे कुछ मामले सामने आते हैं, तो उन्हें अवगत कराएं, ताकि उसकी जांच कराई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में चारधाम की बदनामी ना हो इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए.