DevBhoomi Insider Desk • Wed, 22 Dec 2021 6:20 pm IST
उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर खास होगा क्रिसमस
क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए देश-विदेश के पर्यटकों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। देहरादून और टिहरी जिले के पर्यटक स्थल पैक होने लगे हैं। होटल और रिजॉर्ट में 70 एडवांस बुकिंग आई चुकी हैं। सैलानी न केवल खूबसूरत वादियों का आंनद लेंगे, बल्कि गंगा की लहरों से अठखेलियां भी खेलेंगे। ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए भी एडवांस बुकिंगें आ रही हैं। पर्यटन कारोबारियों की माने तो नये साल पर मसूरी, चकराता और धनोल्टी में बर्फबारी हुई तो पर्यटकों की तादाद और बढ़ेगी। पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं। कोरोना संकट के चलते पिछले साल क्रिसमस और नये साल का जश्न फीका रहा, लेकिन इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है।