पर्वतीय इलाको में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं तिलवाड़ा बावई चोपता मोटरमार्ग पर एक ऑल्टो कार 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने स्ट्रेचर की मदद से घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। जिसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हुई है।