Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 11:24 am IST


25 को कुंभ स्नान करेंगे आराध्य भगवान कार्तिकेय


रुद्रप्रयाग-भगवान कार्तिकेय की डोली 25 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ में स्नान करेगी। अगले दिन डोली अपने मूल मंदिर कार्तिक स्वामी पहुंचेगी। कुंभ स्नान के सफल संचालन को लेकर समितियों का गठन करते हुए पदाधिकारियों व ग्रामीणों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कनकचौंरी में कार्तिक स्वामी मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को क्रौंच पर्वत तीर्थ में आचार्यगणों द्वारा पंचांग पूजन होगा। इस मौके पर कुंभ स्नान में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। 23 को पूजा अर्चना से साथ भगवान कार्तिकेय की डोली कनकचौरी पहुंचेगी। जहां पर भगवान की मूर्ति को रथ में विराजमान करते हुए कुंभ स्नान के लिए प्रस्थान होगा। घिमतोली, खड़पतियां, चोपता, दुर्गाधार, मयकोटी, सतेराखाल, रुद्रप्रयाग, धारी, देवप्रयाग, ऋषिकेश होते हुए यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी। जहां पर तय तिथि पर कुंभ स्नान के बाद 26 को डोली वापसी में अगस्तयमुनि पहुंचेगी। इसके बाद आगामी 1 जून तक आराध्य यहीं प्रवास करेंगे। जबकि 2 जून से गांवों का भ्रमण करते हुए भगवान कार्तिकेय श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछेंगे। जबकि 5 जून को कार्तिकेय की डोली मूल स्थान कार्तिक स्वामी पहुंचेगी। बैठक में प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, सचिव बलराम नेगी, सचिव रघुवीर सिंह नेगी, मंजू देवी समेत समिति के पदाधिकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे।