देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के लिए मतगणना जारी है. आज किसका राजतिलक होगा, ये आने वाला समय बताएगा, लेकिन इसी बीच उत्तराखंड भाजपा ने पहले ही मिठाई का आर्डर दे दिया है. भाजपा ने एक बड़े उत्सव की भी तैयारी कर ली है. मतगणना की प्रक्रिया और रुझानों को देखने के लिए भी पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में विशेष व्यवस्था: उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. यहां टेंट की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी कार्यालय में बड़ी स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणाम के रुझान को कार्यकर्ता देख सके इसके लिए व्यवस्था की गई है. कुर्सियों को भी बड़ी संख्या में लगाया गया है.
उत्तराखंड भाजपा कार्यालय जाएंगे कार्यकर्ता: इसके अलावा देहरादून में बेहद ज्यादा तापमान होने के कारण कार्यकर्ताओं को इससे राहत देने के लिए बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यालय में धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का भी पहुंचना शुरू होगा, जबकि कई कार्यकर्ता मतगणना स्थल के लिए भी पहुंचेंगे.