रुद्रप्रयाग: होली के दौरान लिए गए खाद्य पदार्थों के 12 में से 3 सैंपल ऐसे है जो फ़ैल हो गए हैं। बता दें, ये सैंपल रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी बाजार से लिए गए थे। सैंपल के लिए गए खाद्य पदार्थों में मैदा, मिठाई, मावा, लाल मिर्च पाउडर, धनिया आदि शामिल है। सैंपल फेल पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए कि यदि निर्देशों का पालन नही हुआ तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।