अल्मोड़ा। पांच साल से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी माओवादी भास्कर पांडे को अल्मोड़ा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नानीसार आंदोलन से सुर्खियों में आया भास्कर पांडे माओवादी खीम सिंह बोरा के बाद कुमाऊं में माओवाद का सबसे मजबूत स्तंभ था। पांच सालों से तीन जिलों की एसटीएफ, इंटेलीजेंस सहित अन्य खुफिया एजेंसियां और पुलिस भास्कर की तलाश कर रहीं थीं।
2016 में अल्मोड़ा जिले में हुए नानीसार आंदोलन से भास्कर पांडे का नाम सुर्खियों में आया था। उसके भूमिगत होने पर पुलिस प्रशासन ने उस पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 2017 में माओवादी देवेंद्र सिंह चम्याल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भास्कर पर इनाम बढ़ाकर पांच हजार और उसके बाद 20 हजार तक कर दिया लेकिन इसके बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका।