पाकिस्तान ने पंजाब में दहशत फैलाने के लिए ऐसी फील्डिंग सजाई है, जो कश्मीर में फैलाए जा रहे आतंकवाद से पूरी तरीके से अलग है। लेकिन पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के आका पंजाब में फैलाने वाली दहशत के इस 'बदले हुए ट्रेंड' में इतनी बड़ी चूक कर गए, जिसे न सिर्फ पंजाब पुलिस बल्कि देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों ने चुटकियों में पकड़ लिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पंजाब में फैलाई जाने वाली दहशत के पाकिस्तानी मंसूबों को अगले कुछ दिनों में पूरी तरीके से नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस के पास पंजाब में पाकिस्तानी नेटवर्क की हर कड़ी को न सिर्फ पकड़ने बल्कि उसे पूरी तरीके से तोड़ने का मजबूत बंदोबस्त हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मोहाली में हुए खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमले के संदिग्धों को पकड़ कर पाकिस्तान के पूरे नेटवर्क को अगले कुछ दिनों में डिकोड कर देगी।