इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बनी शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला गाना रिलीज के लिए तैयार है। इस गाने का टाइटल होगा 'बेशरम रंग'। इस गाने को दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया है। कहा जा रहा है कि इस गाने में दीपिका का सबसे हॉट अवतार देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' इस साल का सबसे बड़ा पार्टी एंथम होगा। ये गाना इसी महीने 12 दिसंबर को रिलीज होगा जबकि फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'पठान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस ,साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है।