पौड़ी-जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंड ने आगामी मानसूनी सीजन को देखते हुए विभागीय अधिकारियों की तैयारी बैठक ली। इस दौरान लोनिवि की ओर से बताया गया कि आपदा की दृष्टि से जिले में सड़क सुरक्षा के लिहाज से 27 स्थान संवेदनशील हैं। इस पर डीएम ने ऐसे स्थानों पर समय से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।