चम्पावत: लोहाघाट में एसडीएम कोर्ट परिसर के पास जल संस्थान की पेयजल योजना जमीन के भीतर क्षतिग्रस्त होने से नगर के कई स्थानों में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रही। पाइन लाइन क्षतिग्रस्त होने से पंपित योजना को करीब 15 घंटे बंद करना पड़ा। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि पेयजल लाइन दीवारों के नीचे से गुजरी है, जहां कार्य करने में कुछ दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लिफ्ट पेयजल योजना के पंप 10 घंटे बंद करने पड़े और शनिवार को पांच घंटे बंद रहे। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को चिन्हित कर उसे सही करने का कार्य शरू कर दिया है। रविवार को जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है।