Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Sep 2023 11:30 am IST


Jim Corbett में सफारी हुई महंगी, अब 4 घंटे के लिए चुकाने होंगे 6680 रुपये; नाइट स्टे शुल्क भी दोगुना


जिम कार्बेट नेशनल पार्क में डे सफारी, नाइट स्टे से लेकर फोटोग्राफी तक के लिए जेब पहले से अधिक ढीली करनी होगी। प्रस्तावित नये शुल्क की बात करें तो बिजरानी, ढेला, झिरना, दुर्गादेवी, गिरिजा पर्यटन जोन में डे विजिट (चार घंटे) के लिए अधिकतम छह लोगों तक पहले एक हजार रुपये का परमिट लगता था। अब प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क मिलाकर छह लोगों के लिए 3380 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त 800 रुपये गाइड व जिप्सी के 2500 रुपये अलग से देने होंगे।कुल मिलाकर डे सफारी के लिए पर्यटकों को 6680 रुपये देने होंगे, जबकि पहले इसके लिए 4300 रुपये ही चुकाने होते थे। नाइट स्टे का शुल्क भी दोगुना हो गया है। हालांकि वन प्रभाग के फाटो व सीतावनी जोन के लिए एक परमिट पर 500 रुपये बढ़ा है। यहां का शुल्क अब 1500 रुपये हो गया। वर्ष 2009 के बाद की गई यह वृद्धि नए पर्यटन सत्र से लागू होगी, जिसे कार्बेट की वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट किया जाएगा।