Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 5:00 pm IST

राजनीति

नवजोत सिद्धू की सिक्योरिटी को लेकर बैकफुट पर AAP सरकार, HC से मांगा समय


अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत सिद्धू की सिक्योरिटी कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार बैकफुट पर आ गई है। इस मामले में शुक्रवार को सिद्धू की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार ने याचिका का विरोध करने के बजाय रिव्यू करने के लिए समय मांग लिया।

12 मई को होगी अगली सुनवाई

आप सरकार के पक्ष ने कहा कि अगर नवजोत सिद्धू की सुरक्षा को लेकर जरूरत हुई तो इसे और बढ़ा दिया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी, जिसमें सरकार रिव्यू रिपोर्ट पेश कर सकती है।

बता दें कि नवजोत सिद्धू हाल ही में रोडरेज केस में पटियाला जेल में एक साल कैद काटकर लौटे हैं। उसके बाद ही आप सरकार ने उनकी सिक्योरिटी को Z प्लस से घटाकर Y प्लस कर दिया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने 28 अप्रैल को सुनवाई के दौरान सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।