Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 3:00 pm IST

नेशनल

तुर्किए के साथ मजबूती से खड़ा है भारत, अब तक भेज चुका है राहत सामग्री की दो खेप, और NDRF टीम भी...


भारत, भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये का पूरा साथ दे रहा है। पीएम मोदी के सहायता की घोषणा के बाद से अब तक भूकंप राहत सामग्री की दो खेप भेजी जा चुकी है। 

पीएम कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारतीय वायु सेना के विमान से भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये को भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। 

आगरा स्थित आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है। टीम में अन्य मेडिकल टीमों के अलावा आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम सहित क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम शामिल हैं। टीमें 30-बेड वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस हैं।

दरअसल, तुर्किये और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक लगभग 4,600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि, बीते दिन तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।