DevBhoomi Insider Desk • Wed, 4 Aug 2021 4:18 pm IST
लैंडस्लाइड के कारण कर्नल कोठियाल ने रास्ते में किया युवा संवाद
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल युवा संवाद में गोपेश्वर जाने वाले थे। गोपेश्वर से पहले रैणी गांव की महिलाओं ने छिनका में कर्नल कोठियाल का स्वागत किया। कर्नल कोठियाल ने गोपीनाथ मंदिर के दर्शन किये। वहीं छिनका में सड़क पर लैंडस्लाइड की वजह से कर्नल कोठियाल रास्ते में फंसे गये। फिर रास्ते में ही उन्होनें युवाओं के साथ सीधा संवाद किया।